Single Blog

बिना किसी दवाई के पेट की गैस को करें चुटकियों में दूर

अगर आप पेट की गैस से परेशान हैं। बार-बार आपके पेट में गैस बन जाता है। इसके लिए आप बार-बार दवाओं का प्रयोग करते होंगे। जिससे आपको उस वक्त तो आराम मिल जाता है लेकिन ये समस्या आये दिन होती रहती है। बार-बार दवाओं का प्रयोग आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है।

इसके लिए आपको घरेलू उपचार करने की आवश्यकता है। आपको खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में अजवाइन खाने की आदत डालने की आवश्यकता है। अगर अजवाइन के साथ काला नमक भी प्रयोग किया जाय तो यह और भी ज्यादा फायदेमंद होगा। बस आपको यही काम हर बार करना होगा। आप जब भी खाना खाइये, उसके बाद थोड़ी मात्रा में अजवाइन व थोड़ा सा काला नमक खा लें। इसके कुछ दिन के प्रयोग करने से ही आपके पेट में गैस बनने की समस्या पूरी तरह से बन्द हो जायेगी और आपका पाचन भी अच्छे ढंग से होने लगेगा।

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करे..